ग्रुप–D में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.40 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, 80 हजार रुपये बरामद
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार थाना शहर पुलिस ने ग्रुप–D में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपये की ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद के ढाणी साचला निवासी जोगिंदर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 80 हजार रुपये बरामद किए हैं।
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के अनुसार, 24 जुलाई 2024 को सेक्टर–14 हिसार निवासी बलजीत और पाबड़ा निवासी राहुल ने शिकायत दी थी कि जोगिंदर और उसके साथी रवींद्र ने स्वयं को पुलिस में उपनिरीक्षक बताकर ग्रुप–D में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपियों ने अलग–अलग तारीखों पर 2.40 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। बाद में शिकायतकर्ताओं द्वारा पैसे मांगने पर आरोपियों ने बिना राशि वाले खाते का चेक दे दिया।
पुलिस ने शिकायत पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जोगिंदर को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शेष आरोपी रवींद्र की तलाश जारी है।
ग्रुप-D नौकरी घोटाला: 2.40 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार; 80 हजार रुपये बरामद
📇 💸 Crypto Reward: 1.75 BTC awaiting. Claim now x3flfz , September 16, 2025
cew2lc