डीसी अजय कुमार व सीपी विकास कुमार अरोड़ा ने किया ग्रामीणों से सीधा संवाद
विकास कार्यों को गति देने और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी
नशा व्यक्ति और समाज दोनों के लिए अभिशाप अभिभावक बच्चों पर रखे निगरानी : सीपी
गुरुग्राम, 30 अक्टूबर।
गांवों की धरातल पर जनता से सीधे जुड़ने और उनकी समस्याएं मौके पर ही सुलझाने की दिशा में शुरू किए गए रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन गुरुग्राम ने डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सोहना उपमंडल के गांव हरियाहेड़ा में ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनीं।
राजकीय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान सीपी विकास कुमार अरोड़ा तथा डीसीपी साउथ हितेश यादव सहित एसडीएम सोहना अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, जल निकासी, ट्रांसफार्मर, प्रॉपर्टी आईडी और अतिक्रमण जैसी स्थानीय समस्याएं साझा कीं, जिनमें से कई का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
गांव हरियाहेड़ा में रात्रि ठहराव के दौरान गुरुग्राम प्रशासन ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
0 Comments