प्रदेश प्रभारी ने दिए संकेत; 10 महीने से अटका है विधायक दल नेता का चयन.
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 26 अगस्त मंगलवार तक चलेगा। कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि विधानसभा सत्र से पहले ही नेता प्रतिपक्ष ( CLP लीडर) का ऐलान कर देगी। इसके लिए कांग्रेस में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पांच नामों पर चर्चा चल रही है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान पूरा प्रयास कर रहा है कि हरियाणा में CLP लीडर बना दिया जाए।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ प्राथमिक तौर पर इसकी चर्चा भी हो चुकी है।
मानसून सत्र के शुरू होने में 5 दिन का समय बचा है। हालांकि बजट सत्र कांग्रेस ने बिना CLP लीडर के निकाला था। मानसून सत्र में कांग्रेस CLP लीडर के साथ दिखे, इस पर माथापच्ची चल रही है।
हरियाणा में कांग्रेस मानसून सत्र से पहले बनाएगी CLP लीडर:
0 Comments