हिसार में पूर्व BJP नेता प्रकाशचंद्र के भतीजे कृष्ण के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब 4 दिन पुराना बताया जा रहा है और शहर के ऋषि नगर एरिया के धोबी घाट का है।
वीडियो में 5 लड़के हाथ में डंडे लेकर कृष्ण से मारपीट कर रहे हैं और उसे अधमरा कर देते हैं। मारपीट के दौरान वे कहते दिख रहे हैं कि “यह वो नहीं है।” इसी बीच एक राहगीर ने यह वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद घायल कृष्ण के परिजन सक्रिय हुए और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। कृष्ण के ताऊ प्रकाशचंद्र ने बताया कि वे पहले BJP के किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं।
उनका भतीजा कृष्ण और बेटा प्रवीण हारट्रोन से कोर्स कर रहे हैं और पढ़ाई का बहाना देकर घर से निकले थे। बाद में प्रवीण के फोन पर पता चला कि कृष्ण का एक्सीडेंट नहीं बल्कि उसके साथ मारपीट हुई है। प्रकाशचंद्र ने कहा कि कृष्ण के मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें लड़के उसे धोबी घाट पर मिलने के लिए बुला रहे थे।
हिसार में पूर्व BJP नेता के भतीजे की पिटाई,:ऋषि नगर में लाठी-डंडों से मारा, परिजन सांसद से मिले, बोले-हरियाणा बिहार बन रहा
0 Comments