Haryana news: खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को सौंपे गए पत्र
संत कबीर कुटीर पर कार्यक्रम का आयोजित कर किया गया नव चयनित उम्मीदवारों का सम्मान
हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 113 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था
चयनित अभ्यर्थियों में से 34 अभ्यर्थियों का चयन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) के पद के लिए हुआ
कोर्ट केस की वजह से नवचयनित BDPO अधिकारियों की नियुक्ति में देरी हुई थी
राज्य सरकार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में प्रभावी रूप से पक्ष प्रस्तुत किया गया
कोर्ट केस सम्बंधित निपटान के बाद नियुक्ति पत्र जारी किये गए
कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार, एडवोकेट जनरल परमिंदर चौहान, विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार भी मौजूद
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सम्बोधन
आपकी मेहनत थी, जो आप यहाँ तक पहुंचे, इसके लिए आप बधाई के पात्र है
जिस पद पर आप बैठेंगे वो सरकार का चेहरा होता है, क्योंकि विकास के कार्य आप देखेंगे, ऐसे में आपसे बहुत उम्मीद ग्रामीण रखेंगे
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा बिना पर्ची, बिना खर्ची की सोच के साथ सरकार काम कर रही और आपका सिलेक्शन हुआ है, ऐसे में ईमानदारी के साथ सरकार की विकास की नीतियों को धरातल पर उतारे।
पहले के समय में सिस्टम ऐसा था कि जो टॉप पर आता था वो नीचे चला जाता था, अब वैसा नहीं है
पीएम मोदी की विकसित भारत की सोच के साथ सरकार काम कर रही है
2047 में बनने वाले विकसित भारत की पटकथा को लिखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी
नव चयनित बीडीपीओ को कहा कि सरकार का विजन है ट्रांसपरेंसी से काम करना, आप सरकार का चेहरा है, इसलिए विकास के लिए जनता को समर्पित होकर कार्य करें
हमने शपथ बाद में ली, 25 हजार बच्चों को ट्रांसपरेंसी के साथ रोजगार दिया
संत कबीर कुटीर पर आने वाले लोगों के लिए कहा कि यहां सुनवाई के लिए वो हमेशा तैयार है, यहां आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई होती है
नवचयनित बीडीपीओ को कहा कि आपके पास कोई भी व्यक्ति आये तो उसे न्याय दीजिये, उसकी समस्या का हल करें, क्योंकि लोग बड़ी उम्मीद के साथ आपके पास आएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा पिछले 10 वर्षों में देश एक दम बदल गया है, यह छोटी बात नहीं है
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें देश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी से काम करना है
सरकार की सोच को ईमानदारी से धरातल पर उतारने का आह्वान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवचयनित बीडीपीओ से किया
बिना पर्ची, बिना खर्ची के हरियाणा में HCS , बीडीपीओ, डीएसपी जैसे बड़े पदों पर सिलेक्शन होना सरकार की सोच को दिखाता है
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवचयनित बीडीपीओ को बधाई दी और कहा कि वो जहां भी जाये, ईमानदारी से काम करें
Haryana News: सीएम ने हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा में चयनित 34 उम्मीदवारों को दिये BDPO नियुक्ति पत्र
0 Comments