अपने ही विभाग में CM फ्लाइंग की रेड कराई
हरियाणा के मंत्री अनिल विज मंगलवार को डबल एक्शन में नजर आए। एक तरफ विज ने लापरवाही बरतने पर JE और SDO समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया तो दूसरी तरफ अपने ही बिजली विभाग में CM फ्लाइंग की रेड करवा दी। विज ने जांच के लिए CM फ्लाइंग के चीफ को लेटर भेजा था।
विज ने यह लेटर तब भेजा, जब उन्हें परिवहन और बिजली निगम में अफसरों की ट्रांसफर के लिए फोन आने लगे। जिससे उन्हें अधिकारियों पर करप्शन का शक हो गया।
विज ने लिखा कि जैसे दूसरे विभागों में सीएम फ्लाइंग सरप्राइज इंस्पेक्शन करती है, वैसे ही इन विभागों में करे। ये भी कहा है कि यदि इन विभागों में कोई अधिकारी या कर्मचारी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Haryana News: हरियाणा के मंत्री अनिल विज एक्शन में:JE-SDO समेत 6 अफसर सस्पेंड किए
0 Comments