पोर्टल खोला, नए प्रमाण पत्र अपलोड कर सकेंगे, ग्रुप-डी भर्ती में नहीं हो पाया था चयन!
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) श्रेणी के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने ग्रुप डी भर्ती में गैर-चयनित वंचित अनुसूचित जाति और अन्य अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नए प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए पोर्टल आज से खोल दिया है!
ऐसे संबंधित उम्मीदवार अपना नया प्रमाण पत्र 13 मई यानी आज से लेकर 16 मई तक अपलोड कर सकेंगे। इसको लेकर आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मांगे सुझाव!
इसके अलावा आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह की ओर से दो दिन पहले ही एक और सूचना अपडेट की थी, जिसमें कहा गया था हाल ही में जारी हुए जेबीटी मेवात की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट से संबंधित यदि किसी भी अभ्यर्थी का कोई सुझाव हो, तो वो इस गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना सुझाव हमें दे सकते हैं।
सरकार HSSC से मांग चुकी 4246 पदों की लिस्ट!
हरियाणा सरकार ने HSSC को ग्रुप सी के बचे हुए 1261 पदों को विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी दे दी है। अब इन पदों का भर्ती विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी दे दी है। अब इन पदों का भर्ती विज्ञापन CET 2025 के बाद निकाला जाएगा।
राहत की बात यह है कि जो अभ्यर्थी पहले के विज्ञापन में योग्य थे, वह CET के बाद निकाले जाने वाले नए विज्ञापन के लिए भी योग्य माने जाएंगे।
सरकार की परमिशन के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इन पदों का विज्ञापन वापस लेने के का नोटिस जारी कर सकता है। इससे पहले सरकार की तरफ से आयोग को ग्रुप डी के 4246 पदों की लिस्ट भेजी है, इन पदों के चयन के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयोग से लिस्ट मांग चुकी है।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की DSC-OSC को राहत
0 Comments