हरियाणी सिंगर केडी का गाना भी यूट्यूब से हटाया:दावा-गाने में न बदमाशी, न गन कल्चर प्रमोट, केवल टाइटल से ही बैन हुआ
हरियाणा में गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों को बैन करने के बीच हरियाणवी सिंगर कुलबीर दनौदा उर्फ केडी के एक ऐसे गाने को बैन किया गया है, जिसमें न तो गन कल्चर को प्रमोट किया गया है और न ही बदमाशी को।
केडी का दावा है कि यह एक रोमांटिक गाना है, लेकिन इस गाने का टाइटल नाम में जरूर वेपन शब्द था। शायद इसलिए ही इस गाने को यूट्यूब पर बैन कर दिया गया है।20 लाख से ज्यादा व्यूज वाले इस गाने के बैन होने के बाद सिंगर केडी ही नहीं, दूसरे कलाकार भी हैरान हैं। कलाकारों का कहना है कि आखिकर गाने डिलीट या बैन करने का आधार क्या है।
हाल ही में हरियाणवी रैपर कुलबीर दनौदा (KD) का वेपन (Weapon) गाना यूट्यूब पर बैन हुआ है।
इस गाने को केडी ने लिखा है और इसमें एक्टिंग प्रांजल दहिया ने की है। हालांकि गाने में दो बार डमी बंदूक दिखाई दे रही हैं। इसे लेकर केडी का कहना है कि गाने में बंदूक या गोली चलाते हुए का कोई सीन नहीं है। दो जगह केवल कंधे पर बंदूक रख कर चल रहे हैं।
हरियाणवी सिंगर KD का गाना यूट्यूब से हटाया गया: कलाकार का दावा- न बदमाशी, न गन कल्चर, सिर्फ टाइटल की वजह से बैन
0 Comments