हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर हिसार में म्यूजिक नाइट प्रोग्राम के दौरान एक फैन का आईफोन तोड़ दिया। अब इसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि मासूम शर्मा फैन का मोबाइल जमीन पर पटक रहे हैं।
इस दौरान पुलिस भी मासूम शर्मा के पास मौजूद थी। हालांकि, पुलिसकर्मी केवल सिंगर को सुरक्षा देने में लगे रहे। इस घटना पर हिसार में कार्यक्रम के आयोजक सजल जैन ने सफाई दी थी कि फोन बाउंसर के धक्का देने से गिरा था।
जिस युवक का आईफोन टूटा, उसका नाम रिंकू है। उसका कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद सब चीजें साफ हो गई हैं। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। युवक ने आजाद नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने मांग की है कि सिंगर माफी मांगें और नया आईफोन दें।
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा फिर विवादों में !...फैन का तोड़ा आईफोन !....वीडियो आया सामने
0 Comments