हरियाणा में आज से हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) शुरू हो रहा है। आज दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल-3 (PGT) का एग्जाम होगा, जिसके लिए 399 सेंटर बनाए गए हैं।
इसमें 1,20,945 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। एग्जाम सेंटर में एंट्री 12:50 बजे शुरू होगी और 2:15 बजे तक चलेगी, जिसके बाद गेट बंद हो जाएंगे।
कल 31 जुलाई को लेवल-2 (TGT) का एग्जाम सुबह और लेवल-1 (PRT) का एग्जाम शाम को होगा। दोनों दिन मिलाकर कुल 4,05,377 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड ने 220 चेकिंग टीमें बनाई हैं।
हरियाणा में आज से HTET एग्जाम: 399 परीक्षा केंद्रों पर 1.20 लाख परीक्षार्थी पहुंचेंगे, 12.50 बजे से एंट्री, 3 बजे एग्जाम शुरू होगा
0 Comments