रतिया शहर थाने के बाहर रविवार रात को वार्ड नंबर 4 व 5 के लोगों ने जमकर हंगामा किया। दोनों वार्ड के करीब 400 लोगों ने थाने में पहुंच कर पुलिस प्रशासन के सामने बवाल मचाया। दरअसल, वार्ड की गलियों में कुछ दिन से किसी व्यक्ति के नग्न अवस्था में घूमने का मामला सामने आया था। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।
इसके बाद से लोग लगातार निगरानी कर रहे थे। इसी बीच रविवार रात को एक व्यक्ति को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद वार्ड के करीब 400 लोग थाने पहुंच गए। इन लोगों ने उक्त आरोपी को उनके सामने लाने की मांग की। वार्डवासियों का कहना था कि अगर सामने नहीं लाया गया तो पुलिस आरोपी को बदल देगी। इसी बात पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
सूचना पाकर वार्ड के पार्षद हैप्पी सिंह भी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने के बाद लोगों को शांत किया और घर भेजा। आज सोमवार को इस मामले में फिर से वार्डवासी थाने जाकर एसएचओ से मिलेंगे।
रतिया में नग्न अवस्था में घूमा युवक, व्यक्ति को पकड़ पुलिस के हवाले किया, थाने के बाहर हंगामा
* * * $3,222 payment available! Confirm your opera nmqlxc , October 02, 2025
eobnqc