भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। 19 साल की मनीषा 11 अगस्त को गायब हो गई थी और 13 अगस्त को उसकी लाश खेतों से मिली।
पुलिस के मुताबिक, मेडिकल रिपोर्ट में मनीषा की मौत की वजह कीटनाशक का सेवन बताया गया। उसकी बॉडी से कीड़े मारने वाली दवा मिली है।
SP सुमित कुमार ने बताया- हमें मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है। उसकी बॉडी से किसी तरह का सीमन नहीं मिला जिससे साफ है कि उसके साथ रेप जैसी कोई ज्यादती नहीं हुई।
मनीषा के चेहरे पर किसी तरह का एसिड या केमिकल भी नहीं मिला। खुले में पड़ी बॉडी की आंख और गर्दन जानवरों ने नोच रखी थी। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मनीषा की लिखावट से मैच हो गई है
साफ हुआ नहीं हुई थी भिवानी की मनीषा की हत्या, खुद सुसाइट किया था
0 Comments