प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना का पोर्टल लॉन्च!
घर में पहली प्राइवेट नौकरी पाने वाले को सरकार दो किश्तों में देगी 15000 रुपये की प्रोत्साहन राशि!
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल लॉन्च!
योजना का उद्देश्य - नई नौकरियों को बढ़ावा देना!
बजट - ₹1 लाख करोड़!
अवधि - 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027.
लक्ष्य - 3.5 करोड़ नई नौकरियाँ!
लाभ - पहली बार नौकरी करने वालों और नियोक्ताओं दोनों को प्रोत्साहन राशि!
प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी मिलने पर सरकार पैसा देगी। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। इससे साढ़े 3 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे और उन्हें सोशल सिक्योरिटी मिलेगी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल सोमवार को लॉन्च कर दिया गया। श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस योजना की शुरुआत की घोषणा की थी।
मांडविया ने कहा कि 1 अगस्त से प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए उमंग ऐप (Umang App) पर फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नॉलजी के जरिए UAN जेनरेट करना होगा। वहीं, एंप्लॉयर अब pmvbry.epfindia.gov.in या pmvbry.labour.gov.in पर जाकर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कितना मिलेगा फायदा
इस योजना में दो पार्ट हैं। पार्ट ए पहली बार रोजगार पाने वालों पर केंद्रित है, वहीं पार्ट बी नियोक्ताओं पर केंद्रित है। पार्ट ए के तहत EPFO में पहली बार पंजीकृत होने वाले कर्मचारियों को एक महीने का EPF वेतन, जो अधिकतम 15000 रुपये हो सकता है, दो किस्तों में दिया जाएगा। 6 महीने की नौकरी पूरी होने पर 7500 रुपये और बाकी 7500 रुपये 1 साल पूरा होने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये तक के वेतन वाले कर्मचारी इसके पात्र होंगे। प्रोत्साहन राशि का एक हिस्सा एक निश्चित अवधि के लिए बचत साधन या जमा खाते में रखा जाएगा और कर्मचारी बाद में इसे निकाल सकेगा।
नौकरी प्राइवेट, पैसा सरकारी! प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल लॉन्च, कितना मिलेगा पैसा?
0 Comments