CM सैनी ने स्वास्थ्य सेवाओं का किया शिलान्यास, PM मोदी पर आधारित शॉर्ट मूवी दिखाई जा रही
हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLYP) का एप आज पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम से लॉन्च होने वाला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्टेडियम पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में मंच से एप का शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर की। योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए सीधे खाते में मिलेंगे। एप में महिलाओं को अपनी स्माइलिंग फेस फोटो के जरिए लाइवलीनेस का प्रूफ देना होगा।
मंच पर मुख्यमंत्री सैनी के साथ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और स्पीकर हरविंद्र कल्याण सहित अन्य मंत्री भी मौजूद हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से नई स्वास्थ्य सेवाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही महिलाओं को पीएम मोदी पर आधारित एक शॉर्ट मूवी भी दिखाई जा रही है।
सरकार ने एप लॉन्च के समर्थन में पूरे प्रदेश में 200 जगह कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की एप लॉन्चिंग
0 Comments