हरियाणा में बाबा लक्खी शाह वंजारा की जयंती पर चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बाबा लक्खी शाह वंजारा ने धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, उनका साहस और गुरु भक्ति युगों-युगों तक याद रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर कुटीर के दरवाजे आम जन के लिए हमेशा खुले हैं। वंजारा समाज को उन्होंने संघर्षशील, मेहनती और स्वाभिमानी बताया और कहा कि यह समाज अपनी विशिष्ट संस्कृति और पहचान के लिए पूरे देश में जाना जाता है।
उन्होंने बताया कि घुमंतू जातियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनके परिवारों के पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।
CM सैनी ने कहा, “महापुरुष किसी एक जाति या धर्म के नहीं होते, वे सभी के होते हैं। संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत हम उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।”
हरियाणा में लगेगी लक्खी शाह वंजारा की मूर्ति:CM सैनी ने दिए 31 लाख, चौक और सामुदायिक भवन भी संत के नाम पर होंगे
0 Comments