यूरिया-DAP की जांच के लिए केंद्र की टीम पहुंची, 3 दिन तक गोदाम-स्टोर की करेगी चेकिंग
हरियाणा में खरीफ सीजन के दौरान यूरिया और डीएपी खाद के वितरण पर केंद्र सरकार की नजर है। इसके लिए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की एक टीम राज्य में भेजी गई है, जो जिलों के गोदामों, स्टोर और दुकानों की जांच कर रही है।
यह टीम डिप्टी सेक्रेटरी और असिस्टेंट सेक्शन अफसर के नेतृत्व में 2-3 दिन तक राज्य में रहेगी। करनाल में हुई जांच के दौरान कई गड़बड़ियां मिलीं, जैसे स्टॉक रजिस्टर सही नहीं थे और दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगाई गई थी।
इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए कृषि उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने 3 डीलरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए।
हरियाणा में 3 खाद डीलरों के लाइसेंस सस्पेंड
0 Comments