पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर सियासी बवाल और तेज हो गया है, जहां अब भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी अपने प्रशासन की विफलताओं के लिए भाजपा और आरएसएस को दोष देकर जनता को गुमराह कर रही हैं।
मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री बार-बार कह रही हैं कि हिंसा बाहरी लोगों ने करवाई, जबकि राज्य पुलिस की रिपोर्ट उनके दावे से मेल नहीं खाती। उन्होंने ममता पर हिंदू समुदाय को निशाना बनाने और आरएसएस पर बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाया।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पहले भी खगरागढ़ विस्फोट मामले में मुख्यमंत्री ने बिना सबूत आरएसएस को दोषी ठहराया था। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार रात एक खुला पत्र जारी कर भाजपा और आरएसएस पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा था कि ये ताकतें एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पृष्ठभूमि का इस्तेमाल कर राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं। ममता बनर्जी के पत्र पर पलटवार करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि ममता का यह रवैया नया नहीं है।
उन्होंने पहले भी बिना सबूत आरएसएस पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पुलिस को पहले से रैलियों की जानकारी थी तो हिंसा क्यों नहीं रोकी गई?
इसके साथ ही मालवीय ने ममता की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब उनसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती।
हिंसा रोकने में नाकाम ममता इस्तीफा दें, भाजपा नेता बोले, झूठे आरोप लगा गुमराह कर रहीं मुख्यमंत्री
0 Comments