सुबह 7 से शाम 4 बजे तक क्वार्टरों व हॉस्टलों से बाहर न निकलने के निर्देश, दुकान रहेंगी बंद
रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शिरकत करेंगे। वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते एसपी नरेंद्र बिजारणिया की तरफ से एमडीयू वीसी को निर्देश दिए गए हैं।
एमडीयू में भाजपा के सेवा पखवाड़े की शुरुआत करने के लिए पहुंच रहे सीएम नायब सैनी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के कार्यक्रम को देखते हुए एसपी ने वीसी को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्टूडेंट को हॉस्टल से बाहर न निकलने व कर्मचारियों को अपने क्वार्टर में रहने बारे हिदायत दी गई हैं।
रोहतक एमडीयू में मंत्री जेपी नड्डा व सीएम नायब सैनी
0 Comments