सभी जिलों से MVI की रिपोर्ट तलब; कौन कहां, कब से तैनात? इसकी जानकारी मांगी
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। ट्रांसपोर्ट और पावर डिपार्टमेंट में सीएम फ्लाइंग की अचानक छापेमारी के बाद अब उन्होंने राज्य के सभी जिलों से मोटर व्हीकल इंस्पेक्टरों (MVI) की रिपोर्ट तलब की है।
उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग से यह जानकारी मांगी है कि कौन सा एमवीआई कहां और कब से तैनात है। माना जा रहा है कि यह रिपोर्ट जल्द ही अनिल विज के पास पहुंच जाएगी, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग में शुरू होने जा रही ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (ATS) की प्रगति का भी अपडेट अधिकारियों से लिया है।
हरियाणा में ट्रांसपोर्ट विभाग को लेकर मंत्री विज सख्त
0 Comments