नगर निगम के सदन भवन के निर्माण के लिए फंड का इंतजार अब खत्म हो गया है।
विधानसभा की तर्ज पर नगर निगम के मिनी सदन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए शासन स्तर से 98.83 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
इसमें काशी की संस्कृति और बाबा विश्वनाथ की झलक दिखाई देगी। 70 हजार स्क्वायर फीट में इसका निर्माण होगा।
सात मंजिल वाली इस बिल्डिंग में फायर और सेफ्टी एलार्म होंगे। हाईटेक कंट्रोल रूम से इस परिसर की निगरानी की जाएगी।
98.83 करोड़ से बनेगा नया सदन भवन, बजट जारी; काशी की संस्कृति की दिखेगी झलक
0 Comments