दुनियाभर में हर दिन ऐसे तकनीक विकसित हो रहे हैं जो चौंकाने वाले हैं। ऐसी ही एक तकनीक जापान में बनाई गई है।
जापानी कंपनी Air Danshin ने एक खास टेक्नोलॉजी डेवलप किया है जिसकी मदद से लोग भूकंप में भी सूरक्षित रह सकते हैं।
इस टेक्नोलॉजी की मदद से भूकंप के दौरान आपका घर हवा में यानी जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर उठ जाएगा. ऐसे में भूकंप का असर नहीं होगा।
आ गई नई तकनीक, अब भूकंप आते ही हवा में उड़ जाएगा आपका घर, नहीं होगा कोई खतरा
0 Comments