अमरीका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने साल 2025 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी कर दी है। सूची में इस बार किसी भी भारतीय नागरिक को जगह नहीं मिली है। इस सूची में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके करीबी बिजनेसमैन एलन मस्क जैसी हस्तियों के साथ ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार और भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले मोहम्मद यूनुस को भी जगह मिली है। जहरीले मोहम्मद यूनुस को टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में जगह पिछले साल छात्रों के विद्रोह के चलते शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश का मुख्य सलाहकार बनने के बाद दी गई है। भारत के किसी व्यक्ति को इस सूची में जगह नहीं मिली है, जो हैरान करने वाली बात है।
आमतौर पर हर साल किसी न किसी भारतीय को इसमें जगह जरूर मिलती थी और कई बार तो एक दर्जन तक हस्तियों को जगह दी जाती थी। इस सूची में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन जैसे दिग्गज भी शामिल नहीं हैं। वहीं फ्रांस, जर्मनी जैसे ताकतवर यूरोपीय देशों के नेताओं को भी जगह नहीं मिली है। इसका कारण यह भी है कि टाइम मैगजीन की प्रभावशाली लोगों की सूची में उन नेताओं को ही शामिल किया जाता है, जो हाल ही में उभरे हों।
लिस्ट में भारतीय मूल की रेशमा शामिल
इस साल भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी को इस लिस्ट में जगह दी गई है। रेशमा फार्मास्यूटिकल कंपनी वर्टेक्स की सीईओ हैं। केवलरमानी का जन्म मुंबई में हुआ था और वे 1988 में अमेरिका चली गईं। रेशमा 2017 में अमरीका की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स से जुड़ीं और एक साल के भीतर ही उन्हें कंपनी का चीफ मेडिकल ऑफिसर बना दिया गया।
टाइम की सूची में कोई भारतीय नहीं, 100 प्रभावशाली हस्तियों में ट्रंप के साथ यूनुस को मिली जगह
0 Comments