बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का जवान पीके सिंह गलती से पंजाब में BSF पोस्ट जलोके दोना के पास जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया। उसे सीमा पर पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया। जवान को हिरासत में लेने के पाकिस्तानी मीडिया ने फोटो जारी किए हैं।
एक फोटो में जवान के साथ AK-47 राइफल और पानी की बोतल नजर आ रही है जानकारी के मुताबिक पीके सिंह कोलकाता के जिला हुगली का रहने वाला है। अभी तक वह छोड़ा नहीं गया है। BSF के अधिकारी लगातार पाक रेंजर्स के संपर्क में हैं।
हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि पाक रेंजर्स हुसैनीवाला में फ्लैग मीटिंग के लिए नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते बात सिरे नहीं चढ़ पाई है। उधर, अभी तक BSF की तरफ से कोई बयान भी नहीं आया है।
सीमा पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवान हिरासत में लिया
0 Comments