पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान पर भारत का दोटूक जवाब; कहा, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर भारत ने गुरुवार को करारा जवाब दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। इस पर पाकिस्तान का अवैध रूप से कब्जा है। पाकिस्तान को पीओके हर हाल में खाली करना पड़ेगा। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के कश्मीर और टू नेशन थ्योरी वाले बयान पर यह प्रतिक्रिया दी। श्री जायसवाल ने स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और उसे पाकिस्तान के किसी भी अवैध कब्जे से मुक्त कराना है। श्री जायसवाल ने कहा कि विदेशी चीज कैसे जुगुलर वेन में हो सकती है
यह भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है और पाकिस्तान के साथ इसका एकमात्र संबंध अवैध कब्जे के इलाकों को छोडऩा है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से अपने सभी अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों (पीओके) को छोडऩे की मांग की। भारत पहले भी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दावों को खारिज कर चुका है और अपने अधिकार क्षेत्र की बात को स्पष्ट तौर पर सामने रखा है। जायसवाल ने भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी। वह फिलहाल बेजियम पुलिस की हिरासत में है। उसकी गिरफ्तारी पर प्रवक्ता ने कहा कि हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
पाक को खाली करना पड़ेगा पीओके, पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान पर भारत का दोटूक जवाब
0 Comments