पाकिस्तान की सेना का कट्टरता का एक लंबा इतिहास रहा है। अब ऐसी ही एक जहरीली तकरीर पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने दी है। उन्होंने पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान तीखा भाषण दिया। उन्होंने प्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदुओं से पूरी तरह अलग हैं। हमारी संस्कृति, सोचने का तरीका, मजहब सब कुछ अलग हैं। मुनीर ने तीखा भाषण देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान हमने कुर्बानियां देकर बनाया है
यही नहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मदीने के बाद दूसरा ऐसा देश है, जिसे कलमे की बुनियाद पर बनाया गया। आसिम मुनीर ने इस दौरान बलूचिस्तान में आतंकवाद का भी जिक्र किया और कश्मीर की भी बात की। मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारा रुख बिलकुल साफ है। कश्मीर हमारी गले की नस था, है और रहेगा। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनके वीरतापूर्ण संघर्ष में अकेला नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कश्मीर को गाजा से जोड़ते हुए कहा कि पाकिस्तानियों का दिल गाजा के मुसलमानों के साथ धडक़ता है।
नफरत के नशे में चूर पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के दो-राष्ट्र सिद्धांत पर दिए गए बयान पर विदेश मामलों के एक्सपर्ट रोबिंदर सचदेव ने पलटवार किया है। उन्होंने लताड़ लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान भारत के प्रति नफरत के नशे में चूर है और कभी नहीं सुधरने वाला। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा की गई टिप्पणियों से पता चलता है कि वह स्वप्नलोक में जी रहे हैं। वह विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों पर भावनात्मक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे,
पाकिस्तानी हिंदुओं से पूरी तरह अलग, मुनीर बोले, हमारी सोच, हमारी संस्कृति और मजहब सब कुछ भिन्न
0 Comments