पीजीआईएमएस रोहतक की ओपीडी में एक युवक फर्जी डॉक्टर बनकर इलाज करता पकड़ा गया. सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ तो पूछताछ में युवक कोई आईकार्ड नहीं दिखा पाया.
रोहतक पीजीआईएमएस में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ओपीडी में डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करता पकड़ा गया. युवक के हाव-भाव और बातों से सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ. जब उससे आईकार्ड मांगा गया तो वह दिखा नहीं पाया.
आरोपी युवक की पहचान सोनीपत जिले के निजामपुर माजरा निवासी साद के रूप में हुई है. पूछताछ में साद ने बताया कि वह अपने दोस्त डॉक्टर कृष्ण गहलावत की जगह पीजीआई में इलाज करने आया था. कृष्ण गहलावत पीजीआई में इंटर्नशिप कर रहे हैं.
जांच में पता चला कि आरोपी अपने डॉक्टर दोस्त की जगह मरीजों का इलाज कर रहा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रोहतक PGI में मरीजों का इलाज करते हुए एक फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया है। वह अपने दोस्त की जगह मरीजों का इलाज कर रहा था।
युवक का दोस्त UK से MBBS करने के बाद एक साल के लिए रोहतक PGI में इंटर्नशिप करने के लिए आया था, लेकिन उसने अपनी जगह दोस्त को भेज दिया।
पकड़े गए युवक की पहचान सोनीपत के निजामपुर माजरा गांव के रहने वाले साहद के रूप में हुई है। वह 12वीं पास है।
PGI रोहतक में फर्जी डॉक्टर करने लगा इलाज, इंटर्न डॉक्टर दोस्त की जगह कर रहा था ड्यूटी
0 Comments