चंडीगढ़ में CM सैनी बोले– कल 2 सड़कें हमें मिलेंगी; NCR एरिया का जाम हटेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त यानी कल हरियाणा को दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इसमें सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाले लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से निर्मित दो नए फोरलेन शामिल हैं। इनसे इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसकी पुष्टि करते हुए चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 17 अगस्त को दिल्ली के रोहिणी से लगभग 11 हजार करोड़ रुपए लागत की 6 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेगे। इनमें से दो परियोजनाएं हरियाणा से जुड़ी हैं। इनसे एनसीआर एरिया को ट्रैफिक जाम से मुक्ति और कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
हरियाणा को ₹2 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी
0 Comments