news-details
बड़ी खबर

गुरुग्राम में मणप्पुरम का 9 करोड़ का गोल्ड लूट कांड में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Raman Deep Kharyana :-


गुरुग्राम के सेक्टर-5 में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की ब्रांच में शनिवार को हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


इस डकैती में 8 से 9 लोगों के दो गिरोह ने मिलकर 8 किलो 540 ग्राम और 8 लाख 56 हजार रुपए नकद लूट लिए थे। लूटे गए सोने की कीमत 9 करोड़ में होने का अनुमान है। पुलिस ने मंगलवार को तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है।

आरोपियों की पहचान मोहन उर्फ मोहना (उम्र-22 वर्ष) निवासी सिवांका, जिला सोनीपत, राहुल उर्फ बेहरा (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव खुरलत, जिला करनाल व सन्नी उर्फ सुनील (उम्र-20 वर्ष) निवासी गांव डसना, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। आरोपियों को धनकोट के पास से पकड़ा है।

गुरुग्राम में मणप्पुरम का 9 करोड़ का गोल्ड लूट कांड में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments