ऑफिस से ले जाकर कोर्ट परिसर में खड़ी की; अफसरों ने कोर्ट के ऑर्डर नहीं माने थे
कोर्ट आदेश की अवहेलना करने पर करनाल के SDM की सरकारी गाड़ी पुलिस ने जब्त कर ली। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई। कोर्ट ऑर्डर पर घरौंडा पुलिस की टीम SDM ऑफिस पहुंची। जिसके बाद गाड़ी को ले जाकर कोर्ट परिसर में खड़ा कर दिया।
यह मामला जमीन की चकबंदी से जुड़ा है। जिसके रिकॉर्ड में किसान को कम जमीन दी गई थी। जिसके खिलाफ किसान ने सब डिवीजनल कोर्ट में याचिका दायर कर दी। किसान ने तहसीलदार और सरकार को पार्टी बनाया था।
कोर्ट ने इस मामले में रिकॉर्ड ठीक करने का आदेश दिया था लेकिन अफसरों ने उसे नहीं माना। इसके बाद नोटिस भेजे गए लेकिन उनका भी कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद गाड़ी अटैच करने के ऑर्डर जारी किए गए।
पुलिस ने घरौंडा के SDM की सरकारी गाड़ी जब्त की
0 Comments