कांग्रेस प्रभारी बोले-BJP एजेंसियों से कराती वोट चोरी, हम 0.5% वोट से हारे; CM कर चुके पलटवार
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं को निष्पक्ष होना चाहिए, वे प्रजातंत्र में विश्वास करने की बजाय बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं।
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस महज 0.5% वोटों से हारी, जबकि बीजेपी इन "चोरी के वोटों" से जीती है। हरिप्रसाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी जीत सुनिश्चित करने के लिए मृतकों के नाम से भी वोट डलवा लेती है। उन्होंने कहा, “हरियाणा में भी यही हुआ, वरना हम यहां हारते ही नहीं।”
राहुल गांधी फैक्ट्स के साथ बोल रहे दिल्ली में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान बीके हरिप्रसाद ने कहा, राहुल गांधी जो बोल रहे हैं, वो फैक्ट के साथ बोल रहे हैं। इलेक्शन कमीशन डिजिटल वोटर लिस्ट को क्यों बंद कर दिया है। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, बिहार चुनाव से पहले ही इस पूरे मामले में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
हरियाणा में वोट चोरी मुद्दे पर फिर सियासत
0 Comments