news-details
बड़ी खबर

भाईचारा लक्कड़मंडी एसोसिएशन के शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 100 से अधिक लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Raman Deep Kharyana :-

भाईचारा लक्कड़मंडी एसोसिएशन के शिविर में 100 से अधिक ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

ऐलनाबाद, 2 अगस्त। 

शहर की ममेरा रोड बाईपास पर स्थित भाईचारा लक्कड़मंडी एसोसिएशन की ओर से आज तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रविकुमार लढ़ा व एसोसिएशन के प्रधान राजेन्द्र सिंह सिद्धू ने किया।

श्री शिवशक्ति ब्लड बैंक सिरसा के सहयोग से आयोजित इस शिविर में डॉ आरएम अरोड़ा व डॉ अनिल जैन के नेतृत्व में उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को ब्लड बैंक व आयोजक संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान को दुनिया का सबसे बड़ा दान माना जाता है।

रक्त को किसी फैक्ट्री में बनाया नही जा सकता। इसे ना खरीदा जा सकता और ना ही इसको बेचा जा सकता है। इसे एक स्वस्थ व्यक्ति अपनी इच्छा से केवल दान कर सकता है।

रक्तदान से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। वे हर वर्ष इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता करते है।

इस अवसर पर ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमरसिंह नायक, नचिकेतन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रणजीत सिद्धू, भाईचारा लक्कड़मंडी एसोसिएशन के विपिन गिजवानी, मांगीलाल शर्मा, नवीन गिजवानी, अशोक गोयल, सुभाष बंसल, प्रीतमसिंह सिद्धू, पार्षद वेद सैनी, पार्षद पवन जाजू, ओमप्रकाश खांडेकर, बलविंदर सिंह, स्वर्ण सिंह डोल, राधेश्याम, हरजिंदर सिंह, लीलूराम, डूंगरराम, हरजीत सिंह, सुभाष सेठी, पवन सिहाग, सुधीर सिहाग, सुरेंद्र पटवारी, विकास सिहाग, नीरज फुटेला, सुखराज सिंह, बलबीर सिंह, संदीप मुत्ती सहित अन्य कई प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।

भाईचारा लक्कड़मंडी एसोसिएशन के शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 100 से अधिक लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments