FASTag Recharge: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सफाई को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की है. यदि कोई यात्री हाईवे पर गंदे टॉयलेट की फोटो ‘राजमार्ग यात्री’ ऐप पर अपलोड करता है, तो उसे 1,000 रुपये का FASTag रिचार्ज इनाम मिलेगा. यह अभियान 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और केवल NHAI के अधीन टॉयलेट्स पर लागू होगा.
कैसे करें शिकायत और पाएं इनाम?
इस योजना के तहत, हाईवे यात्री ‘राजमार्ग यात्री’ (Rajmargyatra) ऐप के नए संस्करण का उपयोग करके गंदे टॉयलेट की जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड फोटो अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें अपना नाम, लोकेशन, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. जांच के बाद यदि रिपोर्ट सही पाई जाती है, तो संबंधित वाहन नंबर पर 1,000 रुपये का FASTag रिचार्ज कर दिया जाएगा.
नेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट की सूचना दें, FASTag में इनाम के तौर पर मिलेगा 1 हजार का रिचार्ज
0 Comments