रोहतक
रोहतक के गांव रिटोली निवासी अनिल हत्याकांड में अभी भी एक आरोपी फरार है। एक माह से अधिक समय गुजर चुका है, लेकिन अभी तक हत्याकांड के सारे आरोपी काबू नहीं हुए है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद काबू किया है, जबकि रोहतक सीआईए एक ने एक आरोपी को पकड़ा है।
गांव रिटोली में दो गैंग सक्रिय है, जिनमें से एक हिमांशु भाऊ गैंग और दूसरा अंकित बाबा गैंग है। दोनों के बीच पिछले 6 साल से तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी को लेकर हिमांशु भाऊ की तरफ से अंकित उर्फ बाबा के रिश्ते में चाचा अनिल की 1 जून को गोलियां मारकर हत्या करवाई गई। हत्याकांड में 5 लोग शामिल थे, जिन्हें हिमांशु भाऊ ने हायर किया था।
अनिल हत्याकांड में 5वां आरोपी मनीष धोलिया अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। रोहतक और दिल्ली पुलिस लगातार मनीष की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन अभी तक मनीष को ट्रेस करने में पुलिस नाकाम साबित हुई है।
शिवाजी कॉलोनी थाना इंचार्ज राकेश सैनी ने बताया कि रिटोली हत्याकांड में आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस से आरोपियों को प्रोटेक्शन वारंट पर लाया जाएगा। पुलिस गांव में नजर बनाए हुए है। जल्द ही 5वें आरोपी को भी काबू कर लिया जाएगा।
रिटोली अनिल हत्याकांड में पांचवें आरोपी को पकड़ने के रोहतक पुलिस की छापेमारी तेज
0 Comments