जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जूनियर केमिस्ट भर्ती 2025 (Junior Chemist Vacancy 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी सूचना के मुताबिक, विज्ञापन संख्या 02/2025-26 के तहत कुल 13 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 09 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी। अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/news पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद, कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां,जैसे- आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, अहम तिथियां और अन्य आवश्यक विवरण की जांच अभ्यर्थी नीचे कर सकते हैं।
राजस्थान जूनियर केमिस्ट से जुड़ी ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां:
राजस्थान जूनियर केमिस्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 02 अप्रैल्, 2025
राजस्थान जूनियर केमिस्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 09 अप्रैल 2025
राजस्थान जूनियर केमिस्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 08 मई 2025
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से केमिस्ट्री सब्जेक्ट में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, राजस्थान के कल्चर की भी नॉलेज होनी चाहिए। संबंधित विषय से पीजी फाइनल ईयर डिग्री के छात्र-छात्राएं भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, कैंडिडेट्स को आरपीएससी की ओर से कंडक्ट कराए जाने वाले इंटरव्यू से पहले डिग्री हासिल करने का सबूत देना होगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव व आयु होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए
ऐसे होगा चयन
राजस्थान जूनियर केमिस्ट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आंसर-शीट/ उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग/ मोडरेशन/ नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन मोड में कंडक्ट कराया जाएगा। एग्जाम डेट और स्थान के बारे में उचित समय पर सूचना दे दी जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
RPSC: राजस्थान में जूनियर केमिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, 8 मई तक करें आवेदन, ये मांगी है योग्यता और एज लिमिट
0 Comments