राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत डीपीई जागृति ने बताया कि स्कूल में 12 से साढ़े 12 बजे तक लंच ब्रेक था।
इसी दौरान उसने साथी छात्राओं के साथ लंच किया। सभी छात्राएं वहीं खेलने लगी। इसी दौरान तमन्ना सवा 12 बजे खेलते-खेलते बैंच पर बैठ गई और देखते ही देखते पीछे की तरफ लुढक गई। जैसे ही तमन्ना बेहोश होकर गिरी, उसकी क्लास में अफरातफरी मच गई।
छात्राओं ने उसे उठाकर बैंच पर लिटाया और स्कूल स्टाफ का जानकारी दी। टीचर्स क्लास रूम में पहुंचे और तमन्ना को होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इसके बाद उसे तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना पुलिस और परिवार के लोगों को दी।
चरखी दादरी के ढाणी फौगाट गांव की राजकीय कन्या स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना की ह्रदय गति रुकने से मौत का दुखद समाचार, कक्षा में बैंच पर बैठी बैठी पीछे की तरफ लुढ़की
0 Comments