ISSF वर्ल्ड कप में सिफ़त कौर समरा का स्वर्णिम कमाल, बनाया नया इतिहास
नई दिल्ली/अर्जेंटीना: भारतीय निशानेबाज़ सिफ़त कौर समरा ने अर्जेंटीना में चल रही आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। इस शानदार जीत के साथ सिफ़त ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय निशानेबाज़ी विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों को छू रही है।
सिफ़त कौर समरा ने 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गौरतलब है कि सिफ़त ने 2023 में इसी स्पर्धा में 469.6 अंक के साथ ब्रिटेन की सियोनेड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
पंजाब के फ़रीदकोट जिले से ताल्लुक रखने वाली सिफ़त एक किसान परिवार से आती हैं। उनके पिता खेती-किसानी से जुड़े हैं, और सिफ़त की इस उपलब्धि ने न सिर्फ़ उनके परिवार, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि सिफ़त की यह जीत भारत की ओलंपिक तैयारियों के लिए भी एक बड़ा संकेत है। आने वाले वर्षों में उनसे और भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जा रही है।
ISSF वर्ल्ड कप में सिफ़त कौर समरा का स्वर्णिम कमाल, बनाया नया इतिहास
0 Comments