नगर परिषद की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों और सफाई व्यवस्था की एक बार फिर DMC करेंगे जांच।
जिला नगर आयुक्त का एक सप्ताह में सिरसा शहर का यह दूसरा दौरा होगा।
पिछले सप्ताह मंगलवार को भी DMC ने शहर के विभिन्न बाजारों और गलियों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था का किया था निरीक्षण।
सिरसा शहर के विभिन्न बाजारों और गलियों में कई जगह बंद मिली थी स्ट्रीट लाइट।
शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों और बिगड़ी सफाई व्यवस्था से खफा नजर आए थे DMC सुरेंदर बेनीवाल।
DMC ने दोनों ठेकेदारों को नोटिस देकर दुबारा शहर में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था जांचने के दिए थे निर्देश।
DMC ने स्ट्रीट लाइट ठेकेदार को 60 हजार और सफाई ठेकेदार पर 40 हजार का किया था जुर्माना।
जिला नगर आयुक्त के दौरे के दौरान नगर परिषद के सफाई शाखा और विद्युत शाखा के कर्मचारी भी रहेंगे मौजूद।
सिरसा ब्रेकिंग: आज एक बार फिर सिरसा शहर का दौरा करेंगे जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बेनीवाल।
0 Comments