घायल युवक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। किसी जानकार ने फोन कर दुकान पर बुलाया। इसके बाद जानकार व दो अन्य युवक उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर होटल ले गए।
वहां पर होटल की बेसमेंट में तीनों ने मिलकर बेल्ट और कांपा से पीटा। उसके बाद देवीलाल पार्क में ले आए और धमकी दी कि वह अपने दोस्त कर्ण को उनके पास लेकर नहीं आया तो जान से मार देंगे। इसके युवक ने संजय, सेठी और अन्य लड़के के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उसे अपनी जान का खतरा है।
अर्धनग्न कर वीडियो बनाई
घायल असरफ ने आरोप लगाया कि तीनों हमलावरों ने उसकी अर्धनग्न हालत में वीडियो बनाई और उसे शर्मिदा करने के लिए मुंह में जुता रखवाकर फोटो खींची। यहीं नहीं उसके हाथ की उंगली काटने की कोशिश, पर बहुत गिड़गिड़ाया तो छोड़ दिया। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sirsa News: सिरसा में दिव्यांग युवक को अगवा कर बेल्ट से पिटने का वीडियो हुआ वायरल!
0 Comments