Tier-2 एग्जाम एक शिफ्ट में होगा।
TCS क्वेश्चन बैंक बनाने की एजेंसी नही है ।
(हालांकि ये Nov 2023 में बिडिंग में ही कन्फर्म हो गया था कि एग्जाम कंडक्टिंग & क्वेश्चन बैंक बनाने वाली एजेंसी समान नही हो सकती जो शायद पिछले कुछ एग्जाम से लागू भी है )
नॉर्मलाइजेशन फॉर्मला चेंज करने पर विचार चल रहा है।
ज्यादा फॉर्म आने के कारण ज्यादा शिफ्ट में एग्जाम होता है इस हेतु फॉर्म फीस बढ़ाई जा सकती है
एग्जाम क्रम से होंगे जैसे पहले CGL फिर उसका रिजल्ट आ जाये फिर CHSL फिर MTS ताकि 1 ही सेम अभ्यर्थी का पहले वाला एग्जाम अच्छा हुआ है तो वो अपने विवेक से अन्य एग्जाम में शामिल न हो।
SSC चेयरमैन ने आज SSC Reform को लेकर कुछ अहम आश्वासन दिए हैं
0 Comments