news-details
खेल

हरियाणा में 13 साल बाद ओलिंपिक संघ के स्टेट गेम्स

Raman Deep Kharyana :-

पहली बार खिलाड़ियों का डोप टेस्ट होगा; ग्रुप-D नौकरी में चलेगा इसका सर्टिफिकेट


हरियाणा ओलिंपिक संघ प्रदेश में 13 साल बाद स्टेट गेम्स करवाने जा रहा है। जिसमें पहली बार खिलाड़ी डोप टेस्ट की प्रक्रिया से भी गुजरेंगे। खिलाड़ियों का रैंडम सैंपल लिया जा सकता है। जिसके लिए गेम्स के दौरान नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की टीम मौजूद रहेगी


हरियाणा ओलिंपिक संघ (HOA) के द्वारा आयोजित स्टेट गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगें। सर्टिफिकेट के द्वारा स्पोर्ट्स विभाग से खिलाड़ी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे। हरियाणा सरकार की खेल नीति 2018 के अनुसार ये ग्रेडेशन सर्टिफिकेट ग्रुप-D की नौकरी के लिए मान्य होगा


स्टेट गेम्स की शुरुआत गुरुग्राम में 2 नवंबर को होगी। जिसका शुभारंभ सीएम नायब सैनी करेंगे, इस दौरान ओलिंपिक संघ अध्यक्ष पीटी ऊषा भी मौजूद रहेंगी। हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र मीनू बैनीवाल ने कहा कि 2018 हरियाणा की खेल नीति में शामिल गेम्स को इसमें शामिल किया गया है।


प्रथम चरण में 25 खेलों को स्थान

हरियाणा ओलिंपिक संघ के स्टेट गेम्स में वेटलिफ्टिंग, फेंसिंग, आर्चरी, टेनिस, हैंडबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, नेटबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, कबड्डी, जूडो, बैडमिंटन, साइक्लिंग, वॉलीबॉल, ट्रायथलन, स्विमिंग, वॉटरपोलो, बॉक्सिंग, कराटे, फुटबॉल, नौकायान, शूटिंग गेम्स शामिल होंगे।


प्रदेश के 11 शहरों में होगा आयोजन

ओलिंपिक संघ प्रदेश के 11 स्थानों पर इन खेलों का आयोजन करवा रहा है। जिसमें चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक और हिसार शहर अपेक्षित सेंटर होंगे। प्रदेश में शूटिंग रेंज नहीं होने के कारण शूटिंग की व्यवस्था दिल्ली की करणी रेंज पर होगी।


हर खेल में 8 बेस्ट टीम लेंगी हिस्सा


टीम प्रतियोगिताओं में हरियाणा की 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान जिले की एक टीम को हिस्सा लेने की अनुमति होगी। हरियाणा पुलिस व एचएसआईआईडीसी, हरियाणा पावर, स्पोर्ट्स यूनिविर्सिटी राई, शाह सतनाम सिंह खेल एकेडमी की टीम भी हिस्सा ले सकती हैं।


विशेष परिस्थतियों में एचओए भी अपनी टीम भेज सकता है। एकल प्रतियोगिताओं में उच्च श्रेणी के 8 खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। खिलाड़ियों का चयन विगत में हुई प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं व खेल विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के आधार पर होगा।


हरियाणा में 13 साल बाद ओलिंपिक संघ के स्टेट गेम्स

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments