news-details
बिजनेस

Stock Market LIVE Updates: शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 82500, निफ्टी 25160

Raman Deep Kharyana :-

 शेयर बाजार में आज गुरूवार को हलकी बिकवाली के साथ शुरुआत हुई है.

बाजार के प्रमुख इंडेक्स सुबह गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स करीब 230 अंकों की गिरावट के साथ 82500 के पास कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 50 अंकों की गिरावट के साथ 25160 निकल गया है. 


हालांकि ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी दर्ज की जा रही, जिसमें मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.


इन सेक्टर्स में बिकवाली...


बाजार में आईटी, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली हो रही है. निफ्टी में Bajaj Finance और Axis Bank के शेयर 1-1% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी में Dr. Reddy's और Adani Ports के शेयर 2-1% की तेजी के कारोबार कर रहे हैं.

Stock Market LIVE Updates: शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 82500, निफ्टी 25160

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments