Sirsa CIA पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव कंगनपुर क्षेत्र से एक युवक को 32 बोर अवैध पिस्तौल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रोहिन उर्फ समास पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी गांव कंगनपुर जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा की एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव कंगनपुर क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की गांव के बाहर जोहड़ के पास भूरे रंग का ट्रैकसूट पहने हुए एक युवक अपने पास अवैध पिस्तौल लिए हुए खड़ा है, उक्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी गांव के बाहर जोहड़ के पास पंहुची तो बाजेकां मोड़ पर एक युवक भूरे रंग का ट्रैकसूट पहने हुए खड़ा दिखाई दिया । पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जा से 32 बोर अवैध पिस्तौल बरामद हुआ । सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश किया जाएगा ।
CIA सिरसा पुलिस टीम ने 32 बोर अवैध पिस्तौल सहित एक युवक को दबोचा ।
0 Comments