जिस रूट से साइक्लोथॉन 2.0 ने निकलना है उन रूट के खड्डे भरे जा रहें है।
यह वही गड्ढे हैं जिनको लेकर पिछले 8 महीने पहले समाधान शिविर में शिकायत दी गई थी।
8 महीना से यह गड्ढे नहीं भरे गए पर साइक्लोथॉन 2.0 को लेकर और 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सैनी के सिरसा दौरे को लेकर इन गढ़ों को भरा जा रहा है।
अगर समय रहते इन गड्ढों को भर दिया होता तो कई दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार होते होते बच जाते।
जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारी चाहे तो क्या नहीं हो सकता।
साइक्लोथॉन 2.0 को लेकर सिरसा में सड़कों पर गहरे गड्ढे को तारकोल मिक्स मैटीरियल से भरा जा रहा है।
0 Comments