news-details
अपराध

एमपी में ATM में कैश भरने वाली कपंनी के संचालक ने खुद ही कराई थी 61.70 लाख की लूट

Raman Deep Kharyana :-


छतरपुर। गौरिहार क्षेत्र के ग्राम गहबरा सिचहरी रोड पर एटीएम में कैश भरने वाली हिटैची कंपनी के संचालक मनीष अहिरवार से शुक्रवार को 61.70 लाख की लूट बदमाशों ने नहीं की थी, बल्कि मनीष ने ही अपने साथियों से कराई थी। उसने खुद पर बड़े कर्ज को चुकाने के लिए भाई के साथ मिलकर लूट का षडयंत्र रचा था।


53 लाख से ज्यादा था कर्ज


एसपी अगम जैन ने रविवार को मीडिया के सामने राजफाश करते हुए बताया कि जब संदेही मनीष के बैंक डिटेल खंगाले गए, बैकग्राउंड भी चेक कर तथ्यों की बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि मनीष का पूर्व से इंडिया वन एटीएम फ्रेंचाइजी से 17 लाख रुपये का लेनदेन का विवाद था। 53 लाख से ज्यादा कर्ज था, उसे चुकाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से मनीष एवं उसके भाई पुष्पेंद्र अहिरवार ने लूट का षडयंत्र रचा था।


कट्टा लगाकर पैसों से भरा बैग लूटा


घटना के एक दिन पहले विभिन्न क्षेत्र की एटीएम मशीनों में पैसे भरने के लिए महोबा की एक्सिस बैंक से रकम निकाली थी। 61 लाख से अधिक राशि लेकर कार से कस्टोडियन के साथ एटीएम में पैसे भरने जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार प्रदीप एवं रवि ने कार का पीछा करते हुए रुकवाई और कट्टा लगाकर पैसों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए।


लूटे गए रुपये समेत कई सामान बरामद


पुलिस ने महोबा निवासी मनीष कुमार अहिरवार और उसके भाई पुष्पेन्द्र सिंह अहिरवार और रवि अहिरवार को गिरफ्तार किया है। लूटे गए रुपये, 315 बोर का देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, कार, मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपित प्रदीप अहिरवार पर लूट, चोरी, दुष्कर्म जैसे पांच अपराध पूर्व से दर्ज हैं।

एमपी में ATM में कैश भरने वाली कपंनी के संचालक ने खुद ही कराई थी 61.70 लाख की लूट

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments