रेलवे बोर्ड की स्वीकृति से अब अंबाला कैंट-चंडीगढ़ MEMU ट्रेन को हिसार तक बढ़ाया जा रहा है, जो कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना और जाखल होते हुए चलेगी। साथ ही हिसार से गुरुग्राम तक की ट्रेन सेवा का विस्तार भी सातरोड तक किया जा रहा है।
यह कदम न केवल यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को और सुलभ बनाएगा।
इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय रेल मंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी का हार्दिक आभार।
हिसार-चंडीगढ़ सीधी रेल सेवा का वर्षों पुराना सपना साकार!
0 Comments