एक दिन पहले वाले की बेड़िया खोल दी गयी,और बोला गया क़ि साथ मे दौड लगाओ,तो बोलो कौन जीतेगा।
सबका जवाब,दूसरा आदमी।
अब ऐसे ही हैं हमारे देश मे स्थित समाजिक व्यवस्था।
5000 सालों से एक समाज को पढाई व हर सुविधा से वंचित रखा
गया और दुसरा समाज हर तरह से साधन-सम्पन व पढ़ा लिखा! हर मौक़े का फायदा उठाता रहा। अब 70 साल पहले हमारे समाज की बेड़ियां खोल दी गयी तो उसने चलना शुरू किया। पहले लड़खड़ाता हुआ चला,
फिर कुछ सालों में सीधा चला और फिर वो ठीक से चलने लगा।
तो जो समाज 5000 साल से practice कर रहा था।
उसको ये बात ध्यान नहीं रही और अब बोल रहा है क़ि साथ में दौड लगाओ अरे थोड़ा टाइम और पैर मज़बूत होने दो। 5000 साल का बदला 100
सालो में ही लेकर दिखा देंगे।
मुँह खोलने लायक भी न रहोगे
दो आदमी थे। एक के पैरों मे बेड़िया डाल दी 10 सालो तक औऱ दूसरा आदमी रोज़ दौड लगाता।
0 Comments