साइबर क्राइम थाना फतेहाबाद पुलिस टीम ने ऑनलाइन टेलीग्राम टास्क फ्रॉड मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक व्यक्ति से ₹10,48,276/- की ठगी की थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह निवासी गंगानगर, विपनदीप सिंह निवासी मतीली राठान, गंगानगर व गुरप्रीत सिंह निवासी मतीली राठान, गंगानगर राजस्थान के तौर पर हुई है। थाना साइबर क्राइम प्रभारी राहुल कुमार ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता राजकुमार पुत्र दयाराम यादव, निवासी मातु राम कॉलोनी, फतेहाबाद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे टेलीग्राम पर "ऑनलाइन टास्क" के बहाने ठगा गया।
पहले उसे छोटे-छोटे लाभ दिखाकर झांसा दिया गया और बाद में अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करवाई गई, जिससे कुल ₹10.48 लाख की ठगी की गई।
शिकायत के आधार पर मुकदमा संख्या 58 दिनांक 08.08.2025, धारा 318 (4) BNS के तहत केस दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ऑनलाइन टास्क फ्रॉड में तीन आरोपी गिरफ्तार, 10.48 लाख की ठगी का मामला उजागर
0 Comments