भिवानी:- तीनों ही बेटियां हरियाणा के भिवानी जिले की
जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त कर देश की 9वीं वल्र्ड चैंपियन बनी
नुपुर श्योराण ने 80 प्लास किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक व पूजा बोहरा ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक किया प्राप्त
भिवानी में मुक्केबाज बेटियों की जीत पर परिजनों मिठाई बांटकर मनाई खुशी, कहा : खेल के प्रति डेडीगेशन व अनुशासन ने दिलाए मैडल
चार से 14 सितंबर तक इंग्लैंड के लीवरपुल में हुआ मुक्केबाजी वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन
भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण ने कहा : बीएफआई का करते है धन्यवाद, जिनके निर्देशन में बेटियों को आगे बढऩे का मिला मौका
जैस्मिन लंबोरिया के कोच संदीप, मां रविंद्र कौर, पिता जयबीर ने कहा : बेटियों पर जताया विश्वास, दे खेलने का अवसर तो जरूर लाएंगी बेटियां मैडल
भारत की तीन बेटियों ने वल्र्ड चैंपियनशिप मुक्केबाजी मे दिलाए सिल्वर, रजत व कांस्य पदक
0 Comments