बढ़ती गर्मी के कारण स्कूल टाइमिंग में बदलाव, 12 बजे तक होगी स्कूलों में पढ़ाई School Timing Change
School Timing Change: भीषण गर्मी और तेज लू ने स्कूल जाने वाले बच्चों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है.
मई के महीने में ही तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है. जिससे खासतौर पर छोटे बच्चों की सेहत पर असर पड़ रहा है. इसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने फतेहाबाद और सिरसा जिलों के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय लिया है.
अब कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. राज्य के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप इतना अधिक है कि दोपहर के समय बच्चों के स्कूल से घर लौटने के दौरान गंभीर स्वास्थ्य जोखिम हो सकते हैं.
गर्म हवाओं और हीटवेव के बीच 45 डिग्री तक का तापमान छात्रों के लिए खतरा बन चुका है. लू और डीहाइड्रेशन जैसी समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं. जिससे राहत के लिए समय में बदलाव जरूरी हो गया था.
हीटवेव और जल संरक्षण को लेकर एडवाइजरी भी जारी
स्कूल टाइमिंग में बदलाव के साथ-साथ प्रशासन की ओर से हीटवेव से बचाव और जल संरक्षण को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है. विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बच्चों को ठंडा पानी, छायादार जगह और पर्याप्त वेंटिलेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि गर्मी के कारण किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या से बचा जा सके.
क्या अन्य जिलों में भी होगा बदलाव?
फिलहाल स्कूल समय में बदलाव केवल फतेहाबाद और सिरसा जिलों में ही लागू किया गया है. लेकिन यदि तापमान इसी तरह बढ़ता रहा और अन्य जिलों में भी लू का असर गहराया, तो हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी यही मॉडल अपनाया जा सकता है.
Time Change : ज़िला सिरसा में सभी कक्षाओं हेतु समय में हुआ बदलाव
0 Comments