news-details
बड़ी खबर

Vacancies : दिल्ली पुलिस में ड्राइवर के 737 पदों पर निकली भर्ती; फीस 100 रुपए, 12वीं पास करें अप्लाई

Raman Deep Kharyana :-

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी दिल्ली पुलिस में ड्राइवरों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली पुलिस में ड्राइवरों के 700 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :

कैटेगरी का नाम पदों की संख्या

यूआर 351

ईडब्ल्यूएस 73

ओबीसी 170

एससी 87

एसटी 56


योग्यता :

12वीं पास

हैवी मोटर व्हीकल चालने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस।


शारीरिक योग्यता :

हाइट : 170 सेमी, ( चयन आरक्षितों को नियमों के मुताबिक 5 सेमी छूट)

सीना : 81 सेमी से 85 सेमी तक। 4 सेमी फूलना चाहिए।


एज लिमिट :

न्यूनतम : 21 साल

अधिकतम : 30 साल

एससी/एसटी : 5 साल की छूट

ओबीसी : 3 साल की छूट

एक्स सर्विसमैन : 3 साल की छूट

स्पोर्ट्सपर्सन : 5/10 साल की छूट


सिलेक्शन प्रोसेस :

लिखित परीक्षा

फिजिकल

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

स्किल/ट्रेड टेस्ट

ड्राइविंग लाइसेंस का वेरिफिकेशन

मेडिकल टेस्ट


सैलरी :

21700-69100 रुपए प्रतिमाह


फीस :

सामान्य, ओबीसी पुरुष : 100 रुपए

महिला, एससी, एसटी, पूर्व सैनिक : नि:शुल्क


ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

Delhi Police Constable Driver-Male In Delhi Police Examination-2025 के लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा।

मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।

सिग्नेचर और अपना लाइव फोटो कैप्चर करें।

कैटेगरी के मुताबिक फीस का भुगतान करें।

फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रखें।


Vacancies : दिल्ली पुलिस में ड्राइवर के 737 पदों पर निकली भर्ती; फीस 100 रुपए, 12वीं पास करें अप्लाई

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments